निचलौल: आरपीटीसी पी०जी० कालेज में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

निचलौल: आरपीटीसी पी०जी० कालेज में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

निचलौल: आरपीटीसी पी०जी० कालेज में प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क: स्थानीय कस्बे के राजेंद्र प्रसाद तारा चंद्र पी०जी०कालेज में सोमावार को सृजनात्मक एवं शैक्षणिक का प्रदर्शनीय लगाया गया। जिसका उद्धघाटन जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अम्बरीश यादव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके बारें में छात्र छात्राओं से जानकारी हासिल की।
इस प्रदर्शनी में सृजनात्मक एवं शैक्षणिक के तहत 25 स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर अतिथियों को अवगत कराया गया। जब अतिथियों को इसके बारें में बारीकियों से छात्र छात्राओं ने जानकारी दी तो उन्हें प्रदर्शनी लगाये छात्र छात्राओं पर गर्व महसूस होने लगा।
प्रदर्शनी में कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा राममंदिर,सड़क सुरक्षा,गोरखनाथ मंदिर,संसद भवन, पवन चक्की,सोलर सिस्टम,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,वर्मी कम्पोस्ट,अम्ल वर्षा,जेट इंजन,इंडिया गेट,टेरा कोटा माडल, ग्लोब थियेटर,लाल किला,सिलाई कड़ाई,महिला सशक्तिकरण, ज्वालामुखी,राजा रत्न सेन का इतिहास,अरस्तू चित्र,सौर मंडल आदि पर प्रदर्शनी लगाए गये थे।
मुख्य अतिथि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सामान्य रूप से जब हम किसी वस्तु या घटना के बारे में विचार करते है। तो हमारे मन मस्तिक में अनेक प्रकार के विचारों का प्रादुर्भाव होता है। वही उत्पन्न विचारों को जब हम व्यावहारिक रूप से प्रदान करते है तो उनके पक्ष एवं विपक्ष लाभ एवं हानियां निकलकर हमारे समक्ष आती है। यही स्थिति में हम अपने विचारों की सार्थकता को पहचानते है। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अम्बरीश यादव ने सृजनात्मक एवं शैक्षणिक प्रदर्शनी लगाये छात्र छात्राओं की सोच का सराहना की। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद अग्रहरी,अभिषेक पांडेय,संतोष सिंह,चंदन गुप्ता,गोविंद यादव,उपेन्द्र गुप्ता,राजन आर्या,सुनील मद्देशिया,डॉ०पीयूष जायसवाल, विनोद दुबे,नीतीश गुप्ता,शमशाद आलम,मनोज कनौजिया,रणजीत यादव,राजेश यादव,भुनेश्वर मौर्या,भरत प्रसाद,विनोद यादव,भूपति यादव,संजय यादव आदि लोग मौजूद रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे