सोनौली बॉर्डर: तीन सौ पीस नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: तीन सौ पीस नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: तीन सौ पीस नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर के सटे एसएसवी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात गस्त के दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी जाच किया तो तीन सौ पीस नशीली इंजेक्शन बरामद कर उसे दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की रात को एसएसबी सोनौली चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय के साथ बॉर्डर की पगडंडी मार्गो पर दस्त कर रहे थे कि इसी बीच दो संदिग्ध युवक भारत से नेपाल जाते दिखाई दिए जिसे टीम ने रुकने का आवाज दिया तो वह भागने लगा, जिस पर जवानों ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी लिया तो शरीर में बांधकर रखा गया 3०० पीस नशीला इंजेक्शन बरामद कर हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद एसएसबी ने पुलिस को सौप दिया है।

इस संबंध में कोतवाल सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गए युवको अपना नाम नाथू गौड पुत्र पतिराम गौड़ निवासी वार्ड नंबर 13 सोनौली महाराजगंज बताया तथा दूसरे ने रुपेश थापा बताया है है। जिसे एनडीपीएस की धारा 8/ 21 में चालान कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे