नौतनवा मे विधुत कटौती और पुलिस ज्यादती के विरोध मे सङक पर उतरे व्यापारी______

20160713_110849
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतनवा मे अघोषित विधुत कटौती एवं पुलिस ज्यादती को लेकर चल रहे धरने के पाचवे दिन व्यापारी अपनी दुकाने बन्द कर सडक पर उतर गये और नगर भमण कर विजली विभाग के खिलाफ नारे वाजी करते हुए विधुत उपखण्ड कार्यालय के धरना स्थल पर पहुंच कर जुलूश सभा के रुप मे परिवर्तित हो गया ।
बुधवार को नौतनवा के व्यापारी  पुलिस ज्यादती को लेकर सड़क पर उतर गये । कारण मंगलवार को चार दिनो से विद्युत कार्यालय पर धरना दे रहे काग्रेशी नेता अभिषेक जोशी को नौतनवा पुलिस धरना स्थल से टांग कर  गिरफ्तार का लिया था। पुलिस के इस ज्यादती से नौतनवा के व्यापारी आकोशित हो गये और मांगलवार को नौतनवा बन्द का ऐलान कर दिया  इस क्रम मे आज व्यापारी सुवह नौ बजे सडक पर उत्तर गये अस्पताल चौराहा से होते हुए गान्धी चौक पहुंचे और व्यापारियो से दुकाने बन्द करने की अपील किया । जुलूश विजली विभाग के खिलाक नारे बाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुच कर सभा के रुप मे परिवर्तित हो गया । सभा को उद्योग व्यापार मंण्डल अध्यक्ष नौतनवा राधेश्याम सिह ओम प्रकाश जायसवाल महताब अहमद कमलेश अग्रवाल सहेन्द्र सिह् आदि व्यापारी नेताओ ने सम्बोधित करते हुए विजली विभाग के विरोध मे जमकर गरजे और कहा कि अब और ब्रदास्त नही किया जायेगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे