सोनौली: मिला स्कॉलरशिप तो अभिभावकों संग बच्चों के खिले चेहरे 

सोनौली: मिला स्कॉलरशिप तो अभिभावकों संग बच्चों के खिले चेहरे 

सोनौली: मिला स्कॉलरशिप तो अभिभावकों संग बच्चों के खिले चेहरे 

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत क्षेत्र के सोनौली कस्बे में स्थित समाज सेवी माइकल जोशुआ द्वारा आज बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की तरफ़ से 5 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप मे सत्र 2021-22 की पूरी किताबें मुफ़्त में प्रदान की गईंl जिन्हे यह स्कॉलरशिप मिले हैं ।
।यह वह छात्र-छात्राए हैं जो पढ़ाई मे पहले से काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैंl
इस मौके पर माइकल जोशुआ का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन को विश्वास है कि इस कदम से इन बच्चों को अपना हुनर दिखाने का और बेहतर मौका मिलेगाl
विद्यालय की प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत ने इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ मे यह भी कहा कि अक्सर क्षेत्र मे देखने को मिलता है कि अभिभावक अर्थिक समस्याओं के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, ऐसे अभिभावकों से यह अपील है कि अपनी एैसी समस्याओं के बारे मे विद्यालय प्रबंधन से जरूर बात करेंl हम उनका हर संभव सहयोग करेंगे।

अभिभावको के संग बच्चो ने धन्यवाद सर( ‘thank you sir’) कहकर समाजसेवी माइकल जोशुआ तथा विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दियाl
विद्यालय प्रबंधन से अध्यापक डेनियल और जॉनसन ने बच्चों को बधाई देते उन्हे शिक्षा के साथ साथ खेल और संगीत के प्रति भी उनका ध्यान आकर्षित कराया ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे