420 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
420 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही तेज़ हुई नेपाली शराब की तस्करी ।
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क: पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाली शराब की तस्करी तेज़ हो गई है । थाना क्षेत्र के असोगवा गांव के पास नो मेंस लैंड के पिलर संख्या दश के पास रविवार की सुबह दो साईकिल पर लादकर लाई जा रही 420 बोतल नेपाली शराब को एसएसबी जवानों ने एक व्यक्ति के साथ पकड़ लिया । जबकि एक अन्य तस्कर जवानों को चकमा देकर फरार हो गए ।
बरगदवा थाना क्षेत्र के असोगवा गांव के नो मेंस लैंड के समीप रविवार की सुबह एसएसबी जवान गश्त कर रहे थे । तभी तस्कर दो साईकिल पर लदा 14 पेटी नेपाल शराब लेकर सीमा पार कर रहे थे । एसएसबी जवानों को देखते ही एक तस्कर शराब छोड़ फरार हो गया तथा एक तस्कर को पकड़ लिया गया । पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने नाम ऋषिकेश निवासी रमगढ़वा थाना बरगदवा बताया ।
एसएसबी के निरीक्षक रतन सिंह अहीर ने बताया कि पकड़ा गया नेपाली शराब व अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
(महेंद्र गुप्ता बरगदवा बाजार)