भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को बना रही स्वावलम्बी—- गुड्डू खान

भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को बना रही स्वावलम्बी---- गुड्डू खान

भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को बना रही स्वावलम्बी—- गुड्डू खान

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;

भाजपा सरकार खासकर अल्पसंख्यकों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए कटिबद्ध है।
उक्त बातें आज सोमवार को नौतनवा स्थित मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम में स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गुड्डू खान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नौतनवा ने कही।
श्री खान ने यह भी कहा कि “आज सरकारी स्कूलो की शिक्षा में सरकार अमूल चूल परिवर्तन करती दिख रही हैं। जिसका असर हैं कि प्राइबेट स्कूल जो शिक्षा अपने यहां अध्यनरत छात्रों को दे रही हैं उससे कही अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकारी विद्यालय उपलब्ध करा रहे हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अगुआई में शिक्षा के प्रति चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस मौके पर श्री खान मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम नौतनवा में आज कक्षा एक से कक्षा आठ तक के कुल 225 छात्र- छात्राओं को गुड्डू खान द्वारा स्कूल बैग वितरित किया गया।
स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से शाहनवाज खान, प्रधानाचार्य अब्दुल्लाह, मो0 शकील, सजंय मौर्य, समीउल्लाह, मसूद आलम, सद्दाम खान, वसिउज्जमा, राफीउल्लाह, अतीकुर्रहमान, मो0 नसीम, इंतजार खान, अनिल पटवा, विशाल जायसवालन, प्रमोद पाठक,किसमती देबी,अशलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे