सर्वोच्च न्यालय के फैसले पर टिपणी उचित नही —– मुन्ना सिंह मानू पाडेय अमनमणि के दोस्त थे मानू की माँ के साथ लरवनऊ मे जो घटना घटित हुआ उसमे अमन फरार चल रहे थे—
- सर्वोच्च न्यालय के फैसले पर टिपणी उचित नही ——- मुन्ना सिंह
- मानू पाडेय अमनमणि के दोस्त थे मानू की माँ के साथ लरवनऊ मे जो घटना घटित हुआ उसमे अमन फरार चल रहे थे——-
आई एन न्यूज नौतनवा / महाराजगंज
पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी आजीवन कारावास की सजायाफ्ता मुल्जिम हैं उनके इस सजा पर सर्वोच्च न्यालय ने भी मुहर लगा दिया हैं । न्यायलय के फैसले पर मेरे समझ से कोई टिप्पणी उचित नहीं है। उक्त बाते बुधवार को नौतनवा स्थित अपने आवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए सपा के नौतनवा विधायक कुँवर कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने कही ।
उन्होने कहा कि मानू पांडेय अमनमणि त्रिपाठी के दोस्त थे मानू पांडेय की मां के साथ लखनऊ में जो घटना घटित हुई उसकी गहन छानबीन के पश्चात पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना किया और न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत होने के बाद अमनमणि फरार चल रहे थे। सारा सिंह की हत्या के पश्चात उन्होंने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया और फिरोजाबाद में उन्होंने सारा सिंह को अपनी पत्नी बताया। किन्तु नामांकन पत्र में वर्तमान विधानसभा के चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया । इससे प्रमाणित होता है कि पाप्रर्टी सम्बंधी अवश्य कोई बिवाद होगा जिसकी जाच होनी चहिए । श्री सिंह ने यह भी कहां की बरगदवा बाजार में कोई घटना नहीं हुई मैं चुनाव आयोग और आबर्जबर महोदय से मांग करता हूं कि वर्तमान चुनाव विधानसभा में अमन मणि के जिन सभाओं की अनुमति प्रशासन द्वारा दिया गया है उसकी जितनी भी वीडियोग्राफी कराई गई है उसकी जांच कर ली जाए तो प्रमाणित हो जाएगा कि उनके प्रचारकों भाषणबाजों ने कितने अशोभनीय तथ्यहीन मिथ्या वाली बातें कही है ।
इसकी जाच होनी चहिए ।