नौतनवा: होली की पूर्व संध्या पर गांधी चौक का बदला नजारा, देखे क्या थी स्थित
नौतनवा: होली की पूर्व संध्या पर गांधी चौक का बदला नजारा, देखे क्या थी स्थित
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
होली की पूर्व संध्या पर नौतनवा कस्बे का प्रमुख चौराहा जिसे गांधी चौक के नाम से जाना जाता है। आज गांधी चौक का नजारा धी कुछ अलग ही दिख रहा था। चौराहे के चारों तरफ गुलाल अबीर की दुकानें सजी हुई हैं।
हर व्यक्ति कुछ ना कुछ खरीदारी करने के लिए जुटा हुआ नजर आया। बच्चे युवा जहां गुलाल और अभी खरीदने के लिए भीड़ लगाए हुए थे, वही छोटे-छोटे बच्चे होली खेलने के लिए पिचकारी और रंग खरीदने के लिए टूट पड़े थे।
पूरा नजारा ही आज आज शाम को 7:30 बजे कुछ अलग ही दिख रहा था। इंडो नेपाल न्यूज़ गांधी चौक से आपको लाइव दिखा रहा हैं।आप स्वंय देखिए कि क्या था नजारा गांधी चौक का आज शाम करीब 7:30 बजे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश