परतावल- कार का शीशा तोड़कर नगदी समेत बैग लेकर चोर फरार

परतावल- कार का शीशा तोड़कर नगदी समेत बैग लेकर चोर फरार

परतावल- कार का शीशा तोड़कर नगदी समेत बैग लेकर चोर फरा

आई एन न्यूज परतावल डेस्क:
श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल पुलिस चौकी के ठीक सामने रविवार की दोपहर दो बजे चोरो ने कार का शीशा तोड़कर 15000 नगदी, बैंक पासबुक, चेक बुक और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए उक्त घटना की खबर जैसे ही आम हुआ व्यापारियों में  सनसनी  फैल गया।

बता दें कि श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल पुलिस चौकी के ठीक सामने रविवार की दोपहर के करीब परतावल बभनौली निवासी अजय प्रताप सिंह अपनी कार को चौकी के सामने खड़ी करके सामान लेने चले गये तभी अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग जिसमें 15000 नगदी, बैंक पासबुक, चेक बुक और जरूरी कागजात लेकर चोर फरार हो गया। पूरे घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वहीं पुलिस को एक बड़ा चैलेंज है कि चौकी के ठीक सामने चोरी की घटना कुछ और ही बयां करता है । इस पूरे घटनाक्रम को बगल के स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इस सम्बंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा सुनील कुमार राय से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में है। चौकी इंचार्ज को जाच के लिये लगाया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे