सोनौली: होली पर शिवम विदके, कहां चाचाओं के कारण आज छोड़ देंगे राजनीति
सोनौली: होली पर शिवम विदके, कहां चाचाओं के कारण आज छोड़ देंगे राजनीति
आई एन न्यूज़ होली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने आज सुबह सभी सभासदों को होली गुलाल के साथ आवश्यक बैठक अपने आवास पर बुलाकर उनसे कहा कि चाचाओ द्वारा होली खेलने की मनाही है। इस लिए हम आज राजनीति छोड़ने का ऐलान कर रहे है । इसके बाद शिवम ने गांव में जमकर हुड़दंग मचाया और रंगो से भरे तमाम मटकी फोड़ दिए। होली नहीं खेलने वालों पर जुर्माना करने ऐलान किया है। उन्होंने सोनौली नगर पंचायत के लोगों से अपील किया है कि होली तो शांतिपूर्वक खेलें लेकिन कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखें और बच बचाकर खेले।
शिवम त्रिपाठी के इस निर्देश से उनके आधा दर्जन चाचा एका एक फिर से विदक गए हैं । सभी सड़क पर जमकर होली खेलने और बोलने की पूरी आजादी चाहते हैं।
फिलहाल स्थितियों को देखते हुए शिवम अपने चाचाओ को मनाने में जुटे हुए है। कुछ को बखुबी संभाल लिया है। नाराज चाचाओ को भी अपने काबू में किए जाने की खबरे आ रही है।
आप हमारे साथ जुड़े रहिए हम आपको आज पूरे दिन की पल-पल की खबर देंगे।
(बुरा न मानो होली है।)