सोनौली: ग्रामीणों ने धूनकर आशिकी का भूत उतारा, सौंपा पुलिस को
सोनौली: ग्रामीणों ने धूनकर आशिकी का भूत उतारा, सौंपा पुलिस को
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली गांव में आशिक मिजाज एक युवक को ग्रामीणो ने पकड़ कर उसे जमकर धुना और फिर पुलिस के हवाले कर दिया ।
सूत्रों के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अरघा गांव का एक युवक ननिहाल गए बालिका के चक्कर में उसके ननिहाल पहुंच गया और घर में घुसने का प्रयास कर रहा था कि उसी बीच घर वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ लिया और जमकर धून कर उसका इश्क का बुखार उतारा और सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में कोतवाल सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि एक युवक को बैठाया गया है। किंतु अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश