सोनौली: कुनसेरवा में आखिर क्यों पहुंच गए चेयरमैन नौतनवा और सोनौली- जाने
सोनौली: कुनसेरवा में आखिर क्यों पहुंच गए चेयरमैन नौतनवा और सोनौली- जाने
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं0 6 गाँधी नगर सोनौली में खुले नवीन प्रतिष्ठान जनता ऑटो गैरेज का उद्दघाटन आज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति0 शिवम त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
प्रतिष्ठान के प्रोप0 मंटू त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये अतिथियो का माल्यार्पण कर अभिवादन किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “इस प्रतिष्ठान के खुल जाने से सभी प्रकार की छोटी व लक्जरी गाड़ियों का कुशल कारीगर द्वारा निदान किया जाएगा तथा किसी भी आपातकाल में 24 घण्टे कारीगर उपलब्ध रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि ने बताया कि “कोरोना काल में सभी प्रकार के व्यवसाय जिस रफ्तार से ध्वस्त हुए थे उसी रफ्तार से एक बार पुनः व्यापार में चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के अध्यक्ष बबलू सिंह, शाहनवाज खान,बेचन प्रसाद,अमित जायसवाला,आशिक अली,उमेश तिवारी,आशुतोष त्रिपाठी,दिलीप वर्मा, संजय तिवारी, ब्रहमानंद पाण्डेय,दिलीप त्रिपाठी,सूरज खान,अंगद प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।