सोनौली कुनसेरवा: सन्तोष हत्या कांड से जुड़े तथ्यों को खंगालने में जुटी पुलिस

सोनौली कुनसेरवा: सन्तोष हत्या कांड से जुड़े तथ्यों को खंगालने में जुटी पुलिस

सोनोंली कुनसेरवा: सन्तोष हत्या कांड से जुड़े तथ्यों को फिर से खंगालने में जुटी पुलिस

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा निवासी संतोष साहू हत्या कांड की गुत्थी सुलाने के लिए पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है। हत्याकांड से जुड़े तथ्यो को खंगाल रही है।
बता दें कि करीब 2 वर्ष पहले सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा निवासी संतोष साहू की हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रोहिन नदी के सोनाघाट में मिला था। पुलिस तभी से उक्त हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। लेकिन अब तक हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं हो सका।
सुत्रो ने बताया की सोनौली पुलिस एक बार फिर इस हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को खगालना शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि पुलिस फिर से संतोष के परिजन सहित उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
बताते चले की संतोष अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। गिट्टी के प्लांट के कारोबार में उतरे संतोष ने धीरे-धीरे अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी। कस्टम क्लीयरिंग का काम शुरू करते ही उसकी शोहरत व समृद्धि बढ़ने लगी थी।
महराजगंज ऊ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे