नौतनवा एसडीएम ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
नौतनवा एसडीएम ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने आज बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर हुए नौतनवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों बूथों तथा मतदेय स्थल का किया निरीक्षण।
बुधवार को एसडीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए ब्लॉक नौतनवा के अंतर्गत आने वाले खंनुवा,शेष फरेंदा, करमाहिया उर्फ कैथवलिया, करमहवा, अरघा समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंनें मतदेय स्थलों पर सामान्य सुविधाओं का जिसमें बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि से संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया गया। वहां पर जो कमियां पाई गई। उसे संबंधित अधिकारी को तत्काल पूर्ण करने के निर्देशित किया ।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने इंड़ोनेपाल को बताया की निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उसे संबंधित अधिकारी को तत्काल पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है। मतदान स्थलों की जांच किया जा रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।