नौतनवा विकासखंड: अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर खुलेआम हो रही वसूली, जिम्मेदार मौन

नौतनवा विकासखंड: अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर खुलेआम हो रही वसूली, जिम्मेदार मौन

नौतनवा विकासखंड: अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर खुलेआम हो रही वसूली, जिम्मेदार मौन

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
विकासखंड नौतनवा में अदेय प्रमाण पत्र देने के नाम पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत और सदस्य के उम्मीदवारों से खुलेआम वसूली किया जा रहा है। जिसको लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

खबरों के मुताबिक ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और सदस्य के उम्मीदवारों को पहले अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। उसके बाद वह नामांकन पत्र खरीद सकेंगे।
अदेय प्रमाण पत्र देने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर पांच काउंटर बनाया गया है। इसके उपरांत भी कुछ लोग ब्लॉक मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर बैठकर अदेय प्रमाण पत्र बेच रहे हैं । अदेय प्रमाण पत्त देने के बदले ग्राम प्रधान से ₹200 क्षेत्र पंचायत से ₹200 और सदस्य के उम्मीदवार से 200 और जिला पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र देने के नाम पर ₹480 खुलेआम वसुला जा रहा है। इन अदेय प्रमाण पत्र पर कोई शुल्क नहीं लिखा गया है। जबकि जिला पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र पर ₹400 शुल्क लिखा गया है, लेकिन ₹480 लिया जा रहा है। एक उमीदवार को 880 रु० अदेय प्रमाण पत्र के बदले देना पड़ रहा हैं।
इस खुलेआम वसूली को लेकर लोगो में काफी आक्रोश है। लेकिन चुनाव के मद्देनजर कोई कुछ बोल नहीं पा रहा है। किंतु यह वसूली लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया गया है कि अदेय प्रमाण पत्र पैसा लेने के बाद बिना किसी जांच-पड़ताल के उन्हें दे दिया जा रहा है। पैसा न देने वालों को विभिन्न तरह से परेशान करते हुए अदेय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
जानकार सूत्र बताते हैं कि ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत या सदस्य के प्रत्याशियों को अगर उन पर किसी तरह का कोई बकाया नहीं है तो निशुल्क अदेय प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। अदेय प्रमाण पत्र का कोई शुल्क नहीं होता है । लेकिन यहां तो बिना शुल्क लिए अदेय प्रमाण पत्र मिलना संभव नहीं है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नौतनवा अनिल कुमार यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अदेय प्रमाण पत्र देने के लिए शुल्क लिए जाने की सूचना मुझे नहीं है, न ही कोई दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। अगर कोई शुल्क ले रहा है तो मै पता करता हूं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश 2/4/2021

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे