सोनोली : दो मेडिकल स्टोर को नशे के आरोप में एसडीएम ने किया सील
सोनोली : दो मेडिकल स्टोर को नशे के आरोप में एसडीएम ने किया सील
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा से सटे
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ, हरदी डाली व कैथवलिया उर्फ बरगदही में एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में एसएसबी के साथ टीम बनाकर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर चौधरी मेडिकल स्टोर व सौम्या मेडिकल स्टोर को अबैध होने के आरोप में सील कर दिया है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा लगातार सूचना नशीली दवा बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस पर छापेमारी कर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई के लिए ड्रग्स विभाग को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश किया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।