यज्ञ से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है— नरसिंह पांडे
यज्ञ से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है— नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
यज्ञ से दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने तथा लोक कल्याण के लिए यज्ञ आवश्यक हैं। यह हमारी सनातन परंपरा है। जिसका निर्वहन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने नौतनवां विकासखंड के खैराटी ग्राम सभा में आयोजित, रविवार की रात्रि श्री शतचंडी महायज्ञ के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि अपनी सनातन परंपरा को बचाए रखने के लिए निरंतर धार्मिक आयोजन किया जाना चाहिए इससे सुख और शांति मिलती है।कष्ट का निवारण होता है। पूर्व में हमारे राजा महाराजा लोकहित के लिए यज्ञ किया करते थे।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्ता, राहुल द्विवेदी, अंशुमान वरुण, राधेश्याम यादव, रिंकू दुबे, रामप्रसाद गुप्ता, जगदीश साहनी आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश 5/4/2021