सोनौली- तीन घरों में लगी आग सब कुछ जलकर खाक, पहुंचे शिवम
सोनौली- तीन घरों में लगी आग सब कुछ जलकर खाक, पहुंचे शिवम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 3 शास्त्री नगर पिपरिया में स्थित अल्पसंख्यक परिवार के एक फूस की झोपड़ी में बीती रात
आग लगने के बाद तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गया । इस अग्निकांड में सिद्दीक अली, सुभान एवं इसहाक का झोपड़ी और उसमे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने की सूचना जैसे ही शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि को मिली वह तत्काल मौके पर पहुंच गए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और तत्काल एसडीएम नौतनवा से वार्ता कर सरकारी सहायता दिलाने को भी बात कही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश 5/4/2021