तस्करी कर भारत से नेपाल लाया गया लाखो का कपड़ा बरामद, बस सीज
तस्करी कर भारत से नेपाल लाया गया लाखो का कपड़ा बरामद, बस सीज
आई एन न्यूज नेपाल/भैरहवा
रुपन्देही जिले के सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 13 भैरहवा बसपार्क के पास तस्करी कर भारत से नेपाल लाया गया कपड़े की एक बड़ी खेप को जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही टीम ने जाँच के दौरान लु १ ख ६२९१ नेपाली नम्बर की बस के नीचे बने कैविटी से टिसर्ट सर्ट, हाप पाइंट बरामद कर बस को सीज कर दिया है। जब की तस्करी के आरोप में बस के चालक और परिचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भैरहवां कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है।
रूपंदेही नेपाल 5/ 4/ 2021