हिंदू युवा वाहिनी के समर्थित प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव– नरसिंह पांडे
हिंदू युवा वाहिनी के समर्थित प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव– नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: महाराजगंज जिले में जिला पंचायत सदस्यों के सूची आज भारतीय जनता पार्टी ने भी जारी कर दिया है।
नौतनवा विकासखंड के चर्चित जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 12 और 14 पर लोगों की खास निगाह थी। जहां कई दिग्गज चुनाव मैदान में है।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र संख्या 12 से गजाधर दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी और भाजपा दोनों आमने-सामने हो गए हैं।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष महराजगंज नरसिंह पांडे ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि महाराजगंज जनपद की करीब एक दर्जन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आमने सामने होंगे।
उहोने यह भी कहा की हम संगठन के जिला अध्यक्ष हैं हमारे कार्यकर्ता पूरे जिले में जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वहां उनकी हर संभव मदद की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो उन जगहों पर जनसभा में भी करेंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी व सरकार के विरोधी नहीं है, चंद लोग हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का विरोध करते हैं । हिंदू युवा वाहिनी का टिकट कटने के पीछे उन्हें विरोधियों का हाथ है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह किया गया है। फिलहाल जो भी हो चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं का हर संभव मदद की जाएगी
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।6/4/2021