पंचायत चुनाव नौतनवा: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा नामांकन
पंचायत चुनाव नौतनवा: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा नामांकन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
आज बुधवार नामांकन के पहले दिन नौतनवा ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन के लिए 9 कक्ष बनाए गए हैं। जिस पर अलग-अलग प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है। प्रशासन नामांकन पत्र दाखिल को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।
सुरक्षा के मद्देनजर बांस-बल्ली से बैरिकेडिग कराई गई है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गयी है। आज नामांकन के पहले दिन नौतन ब्लॉक मुख्यालय पर पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ है। का विकास खंड में नौ न्याय पंचायत है। जिसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। और इन 9 काउंटर पर 72 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो नामांकन प्रक्रिया को बड़े ही सहजता से निपटा रहे है। व्यवस्थाओं को देखने के लिए तीन एयारों तथा एक आरो भी तैनात किए गए है।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वंय अजय सिंह चौहान सम्भाल रखे है। उन्होंने बताया की सर्किल के चार थाने की फोर्स लगाया गया है। और शांति पूर्वक नामांकन समपन्न हो रहा है।
बता दे की महाराजगंज जिले में
जिला पंचायत सदस्य के 47, ग्राम प्रधान 882, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1166, ग्राम पंचायत सदस्य के 1128 पदों पर चुनाव होगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
7/4/2021