वाहन चोरों के गैंग का सरगना दो साथियों के साथ गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

वाहन चोरों के गैंग का सरगना दो साथियों के साथ गिरफ्तार, चार बाइक बरामद

वाहन चोरों के गैंग का सरगना दो साथियों के साथ गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
आईएनएनपीन्यूज़ नौतनवा डेस्क:
गोरखपुर मंडल के 5 जिलों की पुलिस का चैन उड़ाने वाला अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरो के गैंग के सरगना को उसके तीन साथियो को चोरी के चार 4 बाइक के साथ नौतनवा पुलिस ने दबोच कर उसके पास से 35 लारव सपये के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर सभी को चालान कर दिया है।
खबरों के मुताबिक आज बुधवार तड़के नौतनवा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ नौतनवा से सटे नेपाल जाने वाले मार्ग के अमलहिया घाट पर घेराबंदी कर वाहन चोरों के गैंग के सरगना सुशील चौधरी पुत्र दीप नारायण चौधरी को चोरी के एक बाइक के साथ दबोच लिया और उसके निशानदेही पर उसके गैंग के अजय कुमार पुत्र दीना निवासी मंझरिया थाना मधुबनिया जिला रूपंदेही नेपाल, शमीम अहमद पुत्र चुन्नू कुरेशी निवासी वार्ड नंबर 17 राहुल नगर थाना नौतनवा को
चोरी की तीन बाइक के साथ पकड़ लिया और उनकी जेब की तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया 35 ग्राम हेरोइन भी बरामद कर लिया।
पकड़े गए तीनो वाहन चोरों को पुलिस ने आईपीसी धारा 41/ 411 तथा8/22/23 एनडीपीएस में गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर भारत से वाहनों को चुराकर नेपाल में भेजने के लिए नेपाली सीमा में अपने को स्थापित करते हुए एक ढाबा चला रहा था। ढाबा तो एक बहाना था भारत से नेपाल चोरी के वाहनों को भेजना उसका मुख्य कारोबार था।
इधर विगत दो महीने से सरहदी क्षेत्रों की पुलिस का वाहन चोरों ने चैन उड़ा रखा था। वाहन चोरों के गिरफ्तार होते ही चोरी पर विराम लग गया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान ने बताया कि वाहन चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे