रामअधार दुबे ने सादगी के साथ दाखिल किए नामांकन पत्र- क्या बोले देखे वीडिओ
रामअधार दुबे ने बड़े ही सादगी के साथ दाखिल किया नामांकन पत्र- क्या बोले देखे वीडिओ
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
विकासखंड नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा उर्फ गनवरिया वार्ड संख्या 1 से 13 में क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे है। नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअधार दुबे ने आज बड़े ही सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं ब्लाक प्रमुख का दावेदार हूं अगर मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद और सहयोग प्रदान किया तो वहां का विकास तो होगा ही होगा नौतनवा विकासखंड के सभी ग्राम सभाओं का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।
उन्होंने कहा की 2001से2006 तक जब मैं ब्लॉक प्रमुख था तो काफी विकास हुआ था। यह किसी से छिपा नहीं है। उसी विकास के आधार पर मैं पुनः चुनाव मैदान में हूँ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।