नेपाल मर्चवार : भारी मात्रा में तस्करी का चावल, यूरिया खाद और मटर बरामद, सीज
नेपाल मर्चवार : भारी मात्रा में तस्करी का चावल, यूरिया खाद और मटर बरामद, सीज
आई एन न्यूज़ नेपाल भैरहवा:
रूपंदेही जिले के मर्चवार के वार्ड नंबर 2 निवासी शहाबुद्दीन फकीर के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर भारत से तस्करी द्वारा लाया गया यूरिया खाद और चावल की बड़ी खेप को बरामद कर सीज कर दिया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए इलाका प्रहरी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक अमृत भंडारी के नेतृत्व में शहाबुद्दीन फकीर के घर की तलाशी लिया जिसमें भारी संख्या में चावल, यूरिया खाद, तथा विदेशी मटर बरामद कर सीज कर दिया है, और आवश्यक कार्रवाई के लिए बरामद सामान को बेलहिया भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।
रूपंदेही नेपाल।