नेपाल: आज रात 9 बजे से रात के व्यापारियों को दुकानें बंद रखने की अपील
नेपाल: आज रात 9 बजे से रात के व्यापारियों को दुकानें बंद रखने की अपील
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनस्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर विभिन्न एजेंसियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
कारण बताया है की भारत में नए प्रकार के वायरस संक्रमण बढ़ रहे हैं। फैसले में, मंत्रालय ने रात के कारोबार जैसे होटल डांस बार माल को रात 9 बजे के बाद बंद करने का अनुरोध किया है। लेकिन रात में कारोबार करने वाले व्यापारियों ने इस निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए थामेल पर्यटन विकास परिषद के महासचिव ध्रुव अधिकारी ने कहां है की सरकार ने रात के कारोबार को रात 9 बजे के बाद बंद करने का आग्रह किया है। जो की सरकार का यह निर्णय बहुत बुरा निर्णय है। हमारी परिषद को अभी इस बारे में कोई पत्र नहीं मिला है, हमने केवल इस निर्णय को सुना है।
रात के कारोबार को 9 बजे से बंद करने की बात कही गई। लोगो का यह सवाल है क्या कोरोना रात 9 बजे के बाद ही आता है। दोपहर को भीड़ है। रात को लगभग सभी सोते हैं। दिन के मुकाबले रात में भीड़ कम होती है। इसलिए, रात में कोरोना फैलने का डर दिन के दौरान कम होता है। लेकिन रात के कारोबार बंद करने का सरकार का फैसला उचित नहीं है।
(नेपाल)