नौतनवा नवीन मंडी स्थल पहुंचे एसडीएम, गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
नौतनवा नवीन मंडी स्थल पहुंचे एसडीएम, गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां के नवीन मंडी समिति में स्थित गेहूं खरीद केंद्र का एसडीएम नौतनवा ने निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज शुक्रवार की दोपहर को एकाएक एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार नौतनवा के नवीन मंडी समिति पहुंच गए और समिति में स्थित तीन गेहूं क्रय केंद्रो की जांच किया और केंद्र प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली।
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया है कि अभी तक 115.5 कुंतल गेंहूँ का खरीद हुआ है। सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसानो को गेहूं बेचने के लिए भटकना न पड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी किसान आढ़तियों या ठीकेदारों के चंगुल में न फसे और अपना गेहूं क्रय समितियों पर ही बेचे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।