नाइट ब्लड सर्वे शुरू, दो दिनों में ली गयी 350 रक्त पट्टिका
नाइट ब्लड सर्वे शुरू, दो दिनों में ली गयी 350 रक्त पट्टिका
चयनित प्रत्येक गांव से लिए जाएंगे 500 रक्त पट्टिका रात्रिआठ से 12 बजे तक लिया जाता है स्लाइड3 0 अप्रैल तक ली जाएगी रक्त पट्टिका
आई एन न्यूज कुशीनगर डेस्क; 09अप्रैल 202
जिले में फाइलेरिया अभियान शुरू करने से पहले नाइट ब्लड सर्वे शुरू कर दी गयी है। इसके लिए जिले के कुल आठ गाँव चिन्हित हैं। इन सभी आठ गाँवों में नाइट ब्लड सर्वे के लिए आठ टीम गठित की गयी है। प्रत्येक टीम में लैब टेक्नीशियन सहित चार-चार स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए है। इन गांवों में रक्त पट्टिका रात्रि आठ से 12 बजे तक तैयार की जाएगी। दो दिनों में फाजिल नगर ब्लाॅक के रहसू जनेबी पट्टी गांव से 350 रक्त पट्टिका ली गयी है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला मलेरियाअधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि फाइलेरिया ( एमडीए) अभियान शुरू होने से पहले नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया गया है। यह सर्वे आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। सबसे पहले फाजिल नगर ब्लाॅक के रहसू जनेबी पट्टी से रक्त पट्टिका लेनी शुरू की गयी है।
नाइट ब्लड सर्वे के दौरान चार गांवों में रेंडम तथा चार गांवों में सेंटीनल स्थल पर रक्त पट्टिका ( स्लाइड) तैयार की जानी है।
—–
इन गांवों में होगा नाइट ब्लड सर्वे जिला मलेरिया अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिन गांवों में नाइट ब्लड सर्वे किया जाना है, उनमें कुबेरस्थान ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंघम जोड़ी, विशुनपुरा के ग्राम पंचायत मंशाछापर , दुदही ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर बरहन, पडरौना ब्लाक के कानू टोला,रामकोला के टेकुआटार, तरयासुजान ब्लाक के मिश्रौली, फाजिल नगर के रहसू जनेबी पट्टी तथा कसया ब्लाक के ग्राम पंचायत सिसवा महंथ के नाम हैं।
—–
चयनित प्रत्येक गांव से ली जाएगी 500 रक्त पट्टिका
डीएमओ ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान चयनित गांव से 500 रक्त पट्टिका ( स्लाइड) लिए जाने हैं। इनमें से टेकुआटार , मिश्रौली, रहसू जनेबी पट्टीव सिसवा महंथ से जहां सेंटीनल( निर्धारित स्थान) स्थल से रक्त पट्टिका ली जाएगी, वहीं सिंघम जोड़ी, मंशाछापर, रामपुर बलहन तथा कानू टोला से रेंडम ( कहीं से भी) स्लाइड लिया जाएगा। सभी आठों गाँवों में नाइट ब्लड सर्वे के लिए पर्यवेक्षक भी नामित कर दिए गए हैं।कुशीनगर उत्तर प्रदेश 09अप्रैल 2021