नौतनवा: सरहदी गांव कुरवा खुर्द में एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च– एसडीएम
नौतनवा: सरहदी गांव कुरवा खुर्द में एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च—एसडीएम
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नेपाल सीमा से सटे सरहदी एवं संवेदनशील गांव कुरवा खुर्द में एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में (एसएसबी) सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एव जवानो के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध प्रशासन ने संवेदनशील गांव में भी फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील किया है इसी क्रम में आज एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जवानों ने संवेदनशील गांव पुरवा खुर्द में पैदल मार्च का लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया।
एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए जाने को लेकर सभी को जागरूक करते हुए बताया गया कि अगर कोई भी शांति भंग करने की कोशिश की या निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की तो उसको बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।