नौतनवा: मास्क लगाकर लोगों को किया जागरूक, दो गज दूरी मास्क जरूरी- जितेन्द्र
नौतनवा: मास्क लगाकर लोगों को किया जागरूक, दो गज दूरी मास्क जरूरी- जितेन्द्र
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर से लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने नौतनवा कस्बे के चार प्रमुख चौराहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आमजन में मास्क वितरण कर उन्हें करोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए सभी से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील किया है।
शनिवार की दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य महाराजगंज जितेंद्र जायसवाल, सीताराम लोहिया पूर्व चेयरमैन नौतनवा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर सर्वप्रथम जनता चौक, अस्पताल चौराहा, हनुमान चौक, गांधी चौक पर राहगीरों को मास्क लगाकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहां की कोरोना से बचाव एकमात्र उपाय है 2 गज दूरी मास्क जरूरी के नारे के साथ चलना पड़ेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव शर्मा, राजन वर्मा, संतोष सहानी, रवि मोदनवाल, राजा सिंह, शत्रुघ्न जयसवाल, रमेश चंद गुप्ता, दीपक अग्रहरि, प्रेमचंद अग्रहरी, आशुतोष त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।