मच्छरदानी बांट कर वोट लेने के चक्कर में जुटा प्रत्याशी, वाहन समेत मच्छरदानी सीज
मच्छरदानी बांट कर वोट लेने के चक्कर में जुटा प्रत्याशी, वाहन समेत मच्छरदानी सीज
आई एन न्यूज पनियरा डेस्क:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्याशियों ने तमाम तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिया है। कहीं कोई मदिरा बांट रहा है तो कहीं कोई दांवा का दौर चला रहा है।
इसी क्रम में पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर मे जिला पंचायत सदस्य पद के एक प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए मच्छरदानी वितरित किया जा रहा था।
मतदाताओं में मच्छरदानी वितरित किए जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस एक्शन में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन पर लदे मच्छरदानी सहित वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
बताया गया है कि जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी अपने क्षेत्र के गांव में मतदाताओं को बांटने के लिए मच्छरदानी मंगवाया था। मच्छरदानी बांट कर लोगों का वोट अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटा था। किंतु अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका । पुलिस एक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश