त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान के 24 घंटे तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा–मंडलायुक्त
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान के 24 घंटे तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा–मंडलायुक्त
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल के उंच्चा अधिकारियों की एक बैठक भारत नेपाल सीमा के सरहदी कस्बा नौतनवा के दोमुहान घाट के समीप स्थित एसएसबी के 66 वाहिनी बटालियन हेडक्वार्टर में आयोजित की गई ।
इस बैठक भारत व नेपाल के प्रशासनिक अमला,पुलिस, एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अवैध शराब व हथियार, मादक पदार्थ एवं चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा मतदान के दौरान सीमा सील करने को लेकर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोरखपुर जोन के मंडलायुक्त जयंत नर्लिकर ने बताया कि महराजगंज जनपद नेपाल के दो जिलों से सटा हुआ है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों का भी सहयोग महत्वपूर्ण है। चुनाव के दौरान अपराधियों एवं चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों कड़ी नजर रखने व खुफिया एजेंसियों को एक दूसरे से सूचना शेयर करने की बात कहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल के अधिकारियों ने सभी तरह का सहयोग देने की बात कही है। मंडलायुक्त ने बताया कि 19 तारीख को मतदान से 24 घंटे पहले एवं मतदान खत्म होने के तक महराजगंज जनपद से सटी भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेगी। इस दौरान किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी। जो भी चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में डीआईजी डा. प्रीतिंदर सिंह ,डीएम महराजगंज डा. उज्जवल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, सीडीओ रूपंदेही (नेपाल) अस्मान तमांग, सीडीओ नवलपरासी (नेपाल) सागर मणि पाठक, एसपी पुलिस रूपंदेही (नेपाल) मनोज केसी व एसपी सशस्त्र राजेश उप्रेती, एसपी पुलिस नवलपरासी (नेपाल) अजय केसी व एसपी सशस्त्र महेश अधिकारी, एसएसबी 66 वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट पवन कुमार शर्मा व एसएसबी 22 वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट मनीष कुमार मीना, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार, सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी बीरेंद्र कुमार राव, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय,सोनौली कोतवाल दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।