डा० भीमराव आंबेडकर ने रखी इंसानियत की नींव—नरसिंह पांडे
डा० भीमराव आंबेडकर ने रखी इंसानियत की नींव—नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज नौतनवाँ डेस्क: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती आज बुधवार को धूमधाम से मनाई गई।
नौतनवा क्षेत्र के खनुवा गांव में स्थापित डा० डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नरसिंह पान्डेय हियुवा जिलाध्पक्ष महराजगंज अपने समर्थको के साथ पहुंचकर पूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया ।
इस दौरान वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की। जब कि श्री पाण्डेय ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे डॉ. आंबेडकर बुद्ध एवं कबीर की परंपरा के क्रांतिकारी मनीषी थे। और अंत में श्री पाण्डेय ने आज आंबेडकर के जन्मदिवस को ज्ञान एवं समानता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लेने का आवाह्न किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से घनश्याम प्रसाद, रामरूप प्रसाद, कृपाशंकर, कौशल, रामदयाल, मगरु साहनी, जगदीश साहनी, मुकेश यादव, रामप्रसाद, रामकेवल यादव, लाले साहनी, भोला यादव, सुग्रीम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश