सोनौली में सपाइयो ने मनाया बाबा साहब की जयंती
सोनौली में सपाइयो ने मनाया बाबा साहब की जयंती
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की आज बुधवार को सोनौली कस्बे में बैजू यादव के आवास पर 130वीं जयंती मनाया गया।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता बैजू यादव ने बाबा साहब के चित्र को फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित किया।
श्री यादव ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। उन्होंने बाबासाहेब को याद करते हुए कहां की ‘भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ.अंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र बौद्ध, विष्णु बौद्ध, सुनील गौतम, पशुपति वर्मा, पूर्णमासी सर, मैनुद्दीन समानी, सागर विश्वकर्मा, गंगा प्रजापति, रमेश चंद्र रवि जायसवाल, विजय यादव, राहुल मद्धेशिया, बाबूराम यादव, मोनू गौड़, राजकुमार नायक आदि लोग मौजूद।