सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आवागमन को लेकर एसएसबी पुलिस में हुई तकरार
सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आवागमन को लेकर एसएसबी पुलिस में हुई तकरार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर आज रविवार की सुबह 7:00 बजे यात्रियों के बीच उस समय उहापोह की स्थिति पैदा हो गई जब एसएसबी और पुलिस चौकी को सेनीटाइज कराने के लिए दोनों देशों का आवागमन ठप कर दिया गया था।
सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक बीते शाम को भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों के बीच 2 यात्रियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनौली पुलिस एक्शन में आ गई और आज सुबह रविवार को दोनों देशों की तरफ से आवागमन ठप कर पुलिस और एसएसबी पोस्ट को सेनीटाइज कराने के लिए टीम बुला लिया। टीम ने सैनिटाइज का कार्य शुरू किया सैनिटाइज करने में करीब 2 घंटे से अधिक लगा। जिसके कारण सरहद के दोनों तरफ आवागमन करने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई। भीड़ को देखते हुए चौकी प्रभारी सोनौली ने आवागमन शुरू कराने का प्रयास किया तो एसएसवी ने रोक दिया जिसको लेकर एसएससी और पुलिस के बीच तकरार हो गया। मामला एसएसबी के सहायक कमांडेंट तक पहुंचा जिसको लेकर करीब घंटों तकरार के बीच आवागमन ठप रहा।
हालांकि एसएसकी के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद और चौकी प्रभारी सोनौली रितेश कुमार राय आपस में विचार विमर्श के बाद आवागमन शुरू कर दिया। तब कहीं जाकर सरहद के दोनों तरफ की स्थितियां सामान्य हुई।
इस संबंध में जब चौकी प्रभारी सोनौली से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर चौकी और एसएसबी पोस्ट को सेनीटाइज कराने को लेकर कुछ देर के लिए बार्डर पर आवागमन रोका गया था, चौकी सैनिटाइज हो गया तो आवागमन बहाल कराया जाने लगा तो एसएसवी ने पुनः रोक दिया था जिसको लेकर बॉर्डर पर काफी देर तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही। फिलहाल आवागमन जारी है स्थितियां सामान्य हो गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।