सरहदी क्षेत्रों में मतदान की स्पीड हुई धीमी, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान– एसडीएम

सरहदी क्षेत्रों में मतदान की स्पीड हुई धीमी, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान-- एसडीएम

सरहदी क्षेत्रों में मतदान की स्पीड हुई धीमी, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान– एसडीएम

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान महाराजगंज जिले में चल रहा है। नौतनवा विकासखंड के सरहदी क्षेत्रों में जहां एक तरफ शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मतदान की स्पीड काफी धीमी है। करीब 1:00 बजे तक कहीं 25℅ तो किसी किसी बूथ पर 30 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर है।
सरहदी क्षेत्र के गनवरिया ग्राम सभा के बूथ संख्या 256 और 257 पर कुल 30% मतदान हुए थे। मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी लाइन सुबह से देखी जा रही है। सरहदी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा काफी मतदान करने को लेकर जागरूक दिखी है।
हालांकि अभी तक एकाद स्थानों को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार,सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान निरंतर क्षेत्र भ्रमण पर हैं । उन्होंने बताया है कि नौतनवा और लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज की सभी बूथों पर शांतिपुर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना अब तक नहीं आई है।

महाराजगंज जिले के सभी ब्लॉकों का देखें मतदान प्रतिशत एक नजर में—

 मतदानप्रतिशत समय अपराह्न 01:00 बजे

1-सदर 28 प्रतिशत
2-मिठौरा 43 प्रतिशत
3-निचलौल 37 प्रतिशत
4- सिसवा 35 प्रतिशत
5-घुघुली. 33 प्रतिशत
6-परतावल 39 प्रतिशत
7-पनियरा. 37 प्रतिशत
8-फरेंदा. 40 प्रतिशत
9-धानी. 38 प्रतिशत
10-बृजमनगंज 28 प्रतिशत
11-लक्ष्मीपुर 35 प्रतिशत
12-नौतनवा. 35 प्रतिशत

कुल 35.67% महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे