सोनौली: मतपेटी बदले जाने की अफवाह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा ,पुलिस ने पटके डंडे

सोनौली: मतपेटी बदले जाने की अफवाह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा ,पुलिस ने पटके डंडे

सोनौली: मतपेटी बदले जाने की अफवाह पर ग्रामीणों ने किया हंगामा ,पुलिस ने पटके डंडे

आई एन न्यूज सौनौली डेस्क:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सोमवार को मतदान हो रहा था। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नेपाल से सटे गांव हरदी डाली के प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित बूथ संख्या49, 50, 51, 52, पर मतदान कर्मियों के धीमी गति के कारण रात करीब 8:00 बजे तक मतदान होता रहा।
मतदान के बाद मतदान कर्मी मत पेटी को बंद कर उसे लेकर जा रहे थे कि इसी बीच कहीं से किसी ने अफवाह उड़ा दिया कि मतदानकर्मी मत पेटिका को बदल दिया है।
उक्त अफवाह पर ग्रामीण एकत्रित होकर हंगामा करने लगे जिसकी सूचना जिम्मेदार लोगों ने एसडीएम नौतनवा और हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे को दी।
उक्त सूचना पर तत्काल एसडीएम नौतनवा पहुंच गए और उन्होंने सर्व प्रथम सभी मत पेटिओ को कब्जे में लेते हुए स्ट्रांग रूम के लिए भेज दिया।
इस दौरान कुछ आक्रोशित ग्रामीण मतपेटिओ को रोकने का प्रयास कर रहे थे । जिस पर पुलिस को सड़क पर डंडे भी पटकने पड़े।
हियुवा के जिलाध्यक्ष महाराजगंज नरसिंह पांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने मुझे सूचना दिया कि ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा मचा रहे हैं। जिसकी सूचना हमने डीएम, एसपी सहित एसडीएम को दी एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति को बारीकी से समझते हुए मत पेटिओ को सुरक्षित कर उन्हें नौतनवा के मंडी स्थल स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया। जबकि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है।
हालांकि इस मामले में एसडीएम नौतनवा का अभी पक्ष नहीं मिल पाया है, पक्ष मिलते ही उसे लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे