नौतनवा: माता बनैलिया मंदिर परिसर में जितेन्द्र ने बांटे मास्क, किया जागरूक
नौतनवा: माता बनैलिया मंदिर परिसर में जितेन्द्र ने बांटे मास्क, किया जागरूक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात मांता बनैलिया मंदिर परिसर में रामनवमी (नवरात्रि) के अवसर पर आज मंगलवार की सुबह माता का दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालु जनों में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य महराजगंज वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना संक्रमण जैसे बीमारी से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के के लिए बनाए गए नियमों का लोगों से विनम्र अपील के साथ शत प्रतिशत पालन करने के लिए कही। साथ ही सरकारी अस्पतालों में 45 वर्ष से अधिक लोगों को लग रहे मुफ्त में टीके लगवाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी ही हमें ऐसे कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचा सकता है।
इस मौके पर नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया, राजन वर्मा मंदिर के व्यवस्थापक रिशीराम थापा, मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।