सोनौली: मतपेटि बदलने की अफवाह पर हंगामा मचाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सोनौली: मतपेटि बदलने की अफवाह पर हंगामा मचाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र का सरहदी गांव हरदीडाली में सोमवार की रात मतदान के बाद हंगामा मचाने वालों के विरुद्ध सोनौली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की खबर है।
बीती रात मत पेटिका बदलने की अफवाह पर हंगामा मचाने वाले लोगों की पुलिस देर रात से ही शिनाख्त करने में जुटी रही। रात्रि में पुलिस द्वारा हंगामे के दौरान बनाए गए वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चले की सोमवार की रात करीब 9 नौ बजे मतपेटी बदले जाने की अफवाह फैला कर दर्जनों ग्रामीण बूथ तक आ गए और हंगामा खड़ा कर दिया। मतपेटी ले जा रहे मतदान कर्मियों से नोंकझोंक करने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए लाठी भांज कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को भगा दिया। मतपेटियां सुरक्षित बस में रखवा कर स्ट्रांग रूम भेजा गया।
उक्त मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान उम्मीदवार कृष्ण कुमार के तहरीर पर पुलिस ने दीनानाथ, रामलाल, दूध नाथ, बैजनाथ, श्यामलाल, महेश, संदीप, दिनेश, कृष्ण कुमार , जगतपाल ओमप्रकाश व सुनील कुमार सहित कुल 12 नामजद लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 323, 452, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
उक्त आशय की जानकारी सोनौली कोतवाल ने दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।