मंदिर में दर्शन करने गई महिलाओ में एक का पर्स और एक का चेन चोरों ने उड़ाया, हंगामा
नौतनवा: मंदिर में दर्शन करने गई महिलाओ में एक का पर्स और एक का चेन चोरों ने उड़ाया, हंगामा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
चैत्रराम नवमी के अवसर पर नौतनवा कस्बे में स्थित माता बनैलिया मंदिर परिसर में हवन के बाद माता का दर्शन करने के लिए लाइन मे खड़ी श्रीमती सरोज लोहिया का किसी ने सोने की चेन खीच कर फरार हो गया।
श्रीमती सरोज लोहिया आज बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। दर्शन के दौरान उन्हें पता चला की चेन उनका गायब है । वह चीखते चिल्लाते मंदिर के लोगो को बताई लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी और वह भागते हुए अपने घर वार्डन० 22 नानक नगर पहुंच कर अपने पति सीताराम लोहिया को बतायी जो नौतनवा नगर के पूर्व चेयरमैन है।
सीताराम लोहिया एक तहरीर लेकर अपने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र जायसवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी प्रभारी नौतनवा को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया।
इस दौरान मंदिर प्रबंधक के गलत बयानी के कारण हंगामा मच गया। मंदिर के प्रबंधक का कहना है की मंदिर में छिनैती हुई उन्हें पता नहीं चला। इस गलत बयानी से लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा हो गया। चौकी प्रभारी नौतनवा मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि आज मंदिर में भारी भीड़ लगा हुआ है। इस बीच एक और महिला श्रीमती मंजू जायसवाल का किसी ने पर्स गायब कर दिया। जबकि मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है उसके बावजूद कुछ देर में ही मंदिर परिसर में दो घटनाएं चिंता का विषय है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश