पीड़ित घर बैठे ही एसपी को सुना सकता है व्हाट्सएप से अपनी पीड़ा
पीड़ित घर बैठे ही एसपी को सुना सकता है व्हाट्सएप से अपनी पीड़ा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पुलिस विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इसको रोना काल में किसी भी फरियादी को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा जिसके लिए एसपी ने एक नई पहल के माध्यम से अपने व्हाट्सएप ग्रुप से ही शिकायत सुनने और उसका निस्तारण करने का निर्णय लिया है।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की बढते प्रभाव को देखते हुए प्रदीप गुप्ता एसपी महाराजगंज ने घर बैठे ही पीड़ितों की शिकायत
फोन के माध्यम से सुनने की व्यवस्था बना दियए है।
एसपी ने बताया कि इसके लिए उन्होने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया गया है। जिसका मो० न० 9454402465 है। इस नम्बर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। इससे बचने के लिए उपलब्ध कराए गए नम्बर पर अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन 10 बजे से 2 बजे तक लोग अपने प्रार्थना पत्र/शिकायतें व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
जनता के प्रार्थना पत्रों का वह स्वयं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे।
बता दें कि एसपी महाराजगंज के इस सराहनीय प्रयास पूरे जिले में चर्चा और प्रशंसा हो रही
महाराजगंज उत्तर प्रदेश