सोनौली: बोलेरो में मिली एक व्यक्ति की शव, जांच में जुटी पुलिस
सोनौली: बोलेरो में मिली एक व्यक्ति की शव, जांच में जुटी पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ सनौली डेस्क सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट गांव के पास स्थित रोहिन पुल के पास आज सुबह एक बोलेरो में एक व्यक्ति की शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की रोहिन पुल के पास एक बुलेरो खड़ी है। जिसमें किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और बोलेरो सहित लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतक युवक नौतनवा थाना क्षेत्र के खैराटी गांव का रहने वाला है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में।