सोनौली बार्डर: नेपाल रूपंदेही सहित कितने जिलों में लगा लाकडाउन-जाने

सोनौली बार्डर: नेपाल रूपंदेही सहित कितने जिलों में लगा लाकडाउन-जाने

सोनौली बार्डर : नेपाल रूपंदेही सहित कितने जिलों में लगा लाकडाउन-जाने

आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपंदेही जिले में कल गुरुवार से संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा नेपाली प्रशासन ने किया है ।
इस घोषणा से खासकर सरहदी क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल है। लोग अधिक से अधिक संख्या में भारत से नेपाल और नेपाल से भारत चले जाना चाहते हैं। जिसको लेकर के सरहद पर लंबी लाइन देखी जा सकती है।
नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बताया है कि नेपाल के 14 जिलों में कल से लॉक डाउन की घोषणा की गई है। जिसमें 10 जिलो में पूर्णत: लाक डाउन लगा दिया गया है।
इधर सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल की रूपंदेही जिला मैं 29 अप्रैल कला गुरुवार से लेकर 12 मई तक पूर्ण सप से लाक डाउन रहेगा।
जबकि राजधानी काठमांडू में 29 अप्रैल से 5 मई पूर्ण तक पूर्ण रुप से लाक डाउन रहेगा।
पर्यटक नगरी पोखरा को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है।
(नेपाल सूत्रों के मुताबिक)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे