निचलौल : अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट के निधन पर शोक
निचलौल : अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट के निधन पर शोक
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
युवा पीढियों में बढते नशे की लत के खिलाफ हजारों मील बगैर सीट की साईकिल चलाकर जागरुकता संदेश देने वाले अन्तर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट हीरालाल यादव के निधन पर बुधवार को निवर्तमान ब्लाक प्रमुख आभा यादव के आवाश पर एक शोक सभा की गयीं।
इस दौरान हीरालाल यादव की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने हुयें उनके विराठ व्यक्तित्व पर चर्चा की गयीं।
प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव ने कहा कि हीरालाल यादव व्यक्ति नहीं बल्कि एक विराठ व्यक्तित्व थें। हमेशा समाज के लिए जीने वाले हीरालाल यादव देश ही नहीं दुनिया भर में पूर्वांचल की एक अलग पहचान बनाई थी।कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिको मनोवर्धन के लिए मुम्बई से साइकिल चलाकर कारगिल पहुंच गये थे।ऐसे ही कभी बेटियों के भ्रुण हत्या के खिलाफ, तो कभी पाकिस्तान में बंद भारतीय युद्ध बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर, तो कभी पर्यावरण संरक्षण एवं क्लीन यूपी ग्रीन यूपी का संदेश लेकर हजारों मील अपनी साईकिल से तय करने वाले हीरालाल यादव का निधन समाज की बडी क्षति हैं।उनका निचलौल से भी गहरा लगाव रहा हैं,ऐसे में उनका यू अचानक से जाना दुखद और पीडादाई है़।
इस दौरान विनोद दूबे, पुनीत मिश्रा, उपेन्द्र गुप्ता, रवि सिंह, नीतिश गुप्ता, महेश गुप्ता, रीतेश दूबे आदि मौजूद रहें। महाराजगंज उत्तर प्रदेश