नौतनवा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी — एसडीएम बोले
नौतनवा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी — एसडीएम बोले
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारी शुरू करा दिया है। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मतगणना एजेंट बनाए जाने से संबंधित आज बुधवार को एसडीएम नौतनवा द्वारा नौतनवा विकासखंड के लिए एक सूचना भी प्रसारित किया गया है। उन्होंने न्याय पंचायत स्तर पर कोबिट जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी है।
एजेंटों द्वारा कोबिड जांच के लिए
सीएससी रतनपुर पर अधिक भीड़ इकट्ठा होने और अनियंत्रित होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। आज बुधवार 28 ,29, 30, अप्रैल को 3- 3 न्याय पंचायतों के अनुसार एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा ।जिसमें। 28 तारीख को समय 1:00 तक न्याय पंचायत।
1, तरैनी
2,देवघटी
3 हरपुर
29 तारीख को
———————-
4,बैकुंठपुर
5, सिरसिया खास
6, गजरही
दिनांक 30 अप्रैल को
————————
7, खैराटी
8 महुआवा
9,जारा
उपरोक्त न्याय पंचायत के अनुसार ही कोरोनावायरस का परिक्षण किया जाएगा, ताकि भीड़ कम रहें और साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि बचे हुए एजेंट का 1 मई को और मतगणना के दिन भी कोरोना का परीक्षण किया जाता रहेगा। उन्होने अपील करते हुए कहां की सबसे पहले आप सब की सुरक्षा आवश्यक है। साथ ही मतगणना से संबंधित कार्य भी प्रभावित ना हो और किसी कर्मचारी को परेशानी ना हो। सभी लोग मास्क लगाकर रहेंगे और 2 मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे। करोड़ा गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।