कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित
कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की करेंगे समुचित व्यवस्था ।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जिले के कोरोना मरीजों के समुचित इलाज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर चिकित्सा प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने एवं इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने कहा कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कुछ अस्पतालों में बेड की उपलब्धता होने के बावजूद भी मरीजों के भर्ती होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना मरीजों के समुचित इलाज के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किए गये हैं।
व्यवस्था के मुताबिक घुघली ब्लाॅक के लिए नगर पंचायत घुघली के अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्र ( 9691396252) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.अमित गौतम( 8887517284) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार सदर ब्लाॅक के लिए अनिल कुमार ( 8765983090)को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.केपी सिंह( 8115142100) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी, पनियरा के बीडीओ गिरजा पांडेय ( 9454464934) को सेक्टर मजिस्ट्रेट तो डॉ.वीवी सिंह(9839179591) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी, परतावल ब्लॉक के लिए प्रभारी बीडीओ प्रवीण कुमार ( 8127749646)को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.दुर्गेश सिंह ( 9415274893) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
जबकि मिठौरा के लिए प्रभारी बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव( 9454464922) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.श्याम बाबू ( 7905161785) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी, निचलौल ब्लॉक के लिए बीडीओ रतन गुप्ता( 9454464924) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.राकेश( 9318403957) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
सिसवा ब्लॉक के लिए प्रभारी बीडीओ अजय कुमार यादव ( 9454464933)को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.आईसी विद्यासागर ( 9956503509)को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी, बृजमनगंज ब्लाक के लिए रणजीत सिंह ( 9432657227) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.एके दूबे ( 9628882780)को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
वहीं पर धानी ब्लॉक के लिए शैलेन्द्र कुमार राय ( 9532679622) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.प्रकाश चंद(8874946555) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी, फरेन्दा ब्लाक के लिए प्रभारी बीडीओ वशिष्ठ नारायण ( 9454464931)को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.अग्रेस ( 9565335324) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
वहीं पर लक्ष्मीपुर ब्लॉक के लिए श्रीमती पुष्पा( 9451653316) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.डीके सिंह( 9532968465),को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी तथा नौतनवा ब्लाॅक के लिए अनिल कुमार यादव(9454464924) को सेक्टर मजिस्ट्रेट और डॉ.अमित राव गौतम ( 8727440588) को सेक्टर चिकित्सा प्रभारी नामित किया गया है।
महराजगंज 29 अप्रैल 2021