नेपाल भैरहवा: लाक डॉउन के उल्लंघन में तीन को एक माह का जेल, पसरा सन्नाटा
नेपाल भैरहवा: लाक डाउन के उल्लंघन में तीन को एक माह का जेल, पसरा सन्नाटा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भारतीय सीमा सोनौली से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है।
लाक डाउन के उल्लंघन के आरोप में कल तीन व्यक्तियों पर ₹9000 का जुर्माना लग। जुर्माना की राशि अदा न करने पर तीनों को 1 माह के लिए जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से आम लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरव कस्बे में लाक डाउन के दूसरे दिन प्रशासन ने कड़े रुख अख्तियार कर लिया हैं। नेपाल भैरहवां के विभिन्न स्थानों पर औचक जांच में पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
मधेश मूल के तीन नेपाली नागरिकों को लॉकडाउन के उल्लंघन में जुर्माना न अदा करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है । इस शक्ति का असर भारतीय सीमा के सोनौली कस्बे में 2 दिनों से देखने को मिल रहा है । नेपाल में लाक डाउन है, किंतु भारतीय बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नेपाल ही नहीं भारतीय सीमा में भी लाक डाउन लगा हुआ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश