शिवम त्रिपाठी का कोरोना को लेकर सोनौली की जनता से मार्मिक अपील
शिवम त्रिपाठी का कोरोना को लेकर सोनौली की जनता से मार्मिक अपील
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: शिवम त्रिपाठी ने आज कोरोना संक्रमण को लेकर क्या लिखे आप स्वंय पढ़े–
मैं शिवम त्रिपाठी (अध्यक्ष प्रतिनिधि न. प. सोनौली )
आप सभी को इस covid नामक महामारी के बारे में कुछ बताना चाहता हूं।
मैंने इस महामारी को बहुत करीब से देखा है। इसी महामारी में मैंने अपने पिता और आपने अपने जननायक को खोया है।
यकीन मानिए आप इस महामारी को जितने आसानी से ले रहे हैं उतना आपके बच्चे नहीं ले पाएंगे। बहुत तकलीफ होती है, मुझसे पूछिये क्या बीतती है। मेरे पिता के बाद अगर मेरे लिए कोई बचा है तो वो सिर्फ आप सब हैं।आज मैं आपका बेटा होने के नाते अपने सभी माताओं -बहनो एवं भाइयों से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूँ कि फिर किसी का बच्चा अपना बचपन न खोये।फिर कोई दूसरा असहाय न हो । अगर आप अपने बारे में नहीं सोच रहे तो कम से कम अपने बच्चों के बारे में सोचिये।
आप सब अपना और अपनों का ख्याल रखिये । किसी को भी कोई जरूरत हो तो किसी भी समय वो मुझे फ़ोन कर सकता है। मैं पूरी निष्ठा और अपनेपन से आप के साथ खड़ा रहूंगा।
अपना और अपनों का ख्याल रखिये घर में रहिए सुरक्षित रहिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।