नौतनवा मतगणना स्थल का डीएम,एसपी ने लिया जायजा
नौतनवा मतगणना स्थल का डीएम,एसपी ने लिया जायजा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
महाराजगंज जिले के डॉ उज्जवल कुमार और प्रदीप गुप्ता एसपी महाराजगंज द्वारा आज शनिवार का दोपहर को नौतनवा के नवीन मंण्डी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल का जायजा लिया
बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021के अंतर्गत 2 मई कल रविवार को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थलो का डीएम एसपी ने कर व्यवस्था की जानकारी ली। इसके उपरांत डीएम महाराजगंज ने समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम महाराजगंज ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले भर के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। मतगणना स्थल पर वेरीकटिंग रहेगी। कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।