नौतनवां मे मतगणना शुरु- देखे ग्राम सभा
नौतनवां में 15 ग्राम सभाओ का मतगणना शुरु- देखे ग्राम सभा
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के नौतनवा नवीन मंडी समिति में चल रहे मतगणना में ग्राम सभा खैराटी, गजरही कौलही, महुअवा शेषफरेंदा, जारा, लक्ष्मीनगर, बैकुंठपुर, सिरसिया खास, सिसहनियां उर्फ शीश महल ,असुरैना, तरैनी, कोहारगड्डी, हरपुर, मानिकपुर का मतगणना प्रारंभ हो गया है।गणना के लिए 36 टेबुल बनाए गए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।