महराजगंज– लक्ष्मीपुर विकासखंड के 13 ग्राम सभाओ की मतगणना
महराजगंज– लक्ष्मीपुर विकासखंड के 13 ग्राम सभाओ की मतगणना
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कुछ ही पल में शुरू होने जा रहा है। हमारे लक्ष्मीपुर विकासखंड संवाददाता के अनुसार—
लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मतगणना स्थल सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी में शुरू होने जा रही है।
जिसमें रजापुर,मानिक तलाब एक साथ, महुअवा अड्डा, बैजनाथपुर चरका एक साथ,बेलवा खुर्द,सिसवनिया विशुन एकमा,बकैनिया हरैया, मुड़ली, एकसड़वा,सिंहपुर थरौली, पुरंदरपुर सोनबरसा, रामनगर, महुअवा अड्डा, बैजनाथपुर चरका,बेलवा खुर्द,सिसवनिया विशुन
एक साथ मतगणना शुरु हो गयी है।
महराजगंज उ०प्र०।